Type Here to Get Search Results !

मंत्री के पहुँचते ही अधिकारियों के छूटे पसीने,जमकर लगाई फटकार

 योगी के मंत्री ने अफसरों की लगाईं क्लास।



बिजनौर बाढ़ से बचाने के लिए गंगा बैराज पर किए जा रहे काम का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के राज्य सिचाई मंत्री दिनेश खटीक काम को देखकर हुए नाराज़। मंत्री जी इतने आग बबूला हुये कि मौके पर ही उन्होंने अफसरों की क्लास लगते हुए कहा कि मैने आजतक इससे घटिया काम नहीं देखा। 

दरअसल बिजनौर में गंगा की बाढ़ से गावों को बचाने के लिये गंगा किनारे पत्थरों स्टड के बांध बनाये जा रहे है , जिसके निरिक्षण के लिये आज सिचाई राज्य मंत्री खुद मौके पर पहुंचे ।

मौके पर जब उन्होंने धीमी गति से किये जा रहे आधे अधूरे कामो को देखा तो मंत्री जी बिफर उठे और उन्होंने अफसरों को जमकर लताड़ लगते हुए कहा कि सबके खिलाफ एक्शन लिया जायगा ।

उन्होंने अफसरों को ठेकेदार के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने को कहा । मंत्री जी चल रहे काम की गुडवत्ता से इतने गुस्से में थे की ज़मीन से पत्थर उठा उठाकर उन्होंने अफसरों को दिखाए और कहा की क्या इन पत्थरो से बांध बनाओगे। मंत्री ने साफ़ कहा की अगर मुख्यमंत्री और चीफ सेकेट्री यहां आकर इस काम को देखले तो किसी को नहीं बख्शेंगे। 


इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि हमारे अधिकतर काम हो चुके है। कुछ कामों में देरी हुई है उनको जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गुणवत्ता और कार्य के सुधार के लिए भी उन्होंने अफसर से कहा है। मंत्री ने कहा की अगर किसी काम में कमी पाई गई तो कार्यवाही की जायेगी।

इस निरिक्षण में एक बात तो साफ नज़र आई कि सरकार काम करना चाहती है और कर भी रही, लेकिन भ्रष्ट अफसरों और बेईमान ठेकेदारों की लापरवाही से आज प्रदेश की जनता बाढ़ जैसे हालातो का सामना करने को मजबूर है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad