हापुड़ में एक नाईजीरियन सहित चार साइबर ठग गिरफ्तार...
साइबर ठगी का शिकार बनाकर लोगों को चूना लगाने वाले एक नाईजीरियन सहित चार लोगों को हापुड़ की साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये शातिर ठग अधिकारियों के नाम पर, सोशल मीडिया पर विदेशी महिला बनकर दोस्ती के नाम पर और अन्य तरह से भोले-भाले लोगों अपने चंगुल में फंसाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने ठगों के पास से पांच मोबाइल फोन, 9 बैंक पासबुक, 930 रूपये व फर्जी रसीदें बरामद की हैं.
हापुड़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस और थाना धौलाना पुलिस ने एक साइबर ठगी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक नाईजीरियन सहित चार लोगों को पकड़ा है. ठगों का यह गिरोह बरेली से चल रहा था और दिल्ली तक संचालित था. एसपी ने बताया कि शातिर ठग अपनी प्रोफाइल पर हापुड़ जिले के अलावा अन्य जनपदों के अधिकारियों के फोटोग्राफ व्हाट्स की प्रोफाइल पर लगाकर लोगों से रूपयों की डिमांड करते थे. साथ ही साथ भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए इनके द्वारा सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक व अन्य प्लेटफार्म पर फेक विदेशी महिलाओं के नाम से अकाउंट बना रखे थे. उन फर्जी अकाउंट के माध्यम से महिला बनकर यह लोगों से दोस्ती कर भारत आने के लिए कहते थे और भारत आकर खुद को कस्टम विभाग द्वारा पकड़े जाने की कहकर रूपयों की डिमांड करते थे. जिसकी वजह से लोग इनके चंगुल में फंस जाते थे और रूपये ट्रांसफर कर देते थे. एसपी ने बताया कि साइबर ठगी के गिरोह में पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम अफसार खान, फरमान मोहम्मद, समीर हुसैन निवासीगण बरेली बताया है. जबकि एक अन्य युवक गोगविन नाईजीरिया का रहने वाला है, जबकि वह वर्तमान में दिल्ली के तिलकनगर में रह रहा था. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, 930 रूपये व अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस इनके गिरोह में शामिल सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
