भूमाफिया पर चला बाबा का बुलडोजर
पीलीभीत के सदर एसडीएम को शिकायत मिली थी कि शहर के पड़ोसी गांव चंदोई में इम्तियाज अहमद नाम के व्यक्ति ने सरकारी रास्ते पर दीवाल उठाकर कब्जा कर लिया है सदर एसडीएम ने इसकी जांच कराई तो मालूम हुआ कि गाटा संख्या 513 पर 478 गज जमीन पर भू माफिया इम्तियाज अहमद ने सरकारी रास्ते पर दीवाल उठाकर उस पर कब्जा कर लिया है एसडीएम ने तहसीलदार सदर के नेतृत्व में एक टीम बनाई जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बाबा का बुलडोजर भी था यह टीम मौके पर पहुंची और भूमाफिया इम्तियाज अहमद के द्वारा बनाई गई दीवार को तोड़ दिया स्थानीय लोगों ने सरकारी कार्रवाई को जायज ठहराया है
