Type Here to Get Search Results !

शिक्षकों के समर्थन में आये रामगोविंद चौधरी



सरकारी डंडे से डराकर शिक्षा की गुणवत्ता में नहीं लाया जा सकता सुधार,

वर्तमान सरकार शिक्षक और शिक्षा के मन्दिर को अपनी हंटर नीति से दूर ही रखे। -  पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री,सपा राष्ट्रीय सचिव रामगोविन्द

 शिक्षक सृजनकर्ता होता है। शिक्षकों पर दबाव बनाना ठीक नहीं। इन पर विश्वास करना ही बेहतर होगा। ये बातें  पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने प्रेस को जारी बयान में शनिवार को कही।


प्रदेश सरकार में योगी सरकार 1 के  पहले अखिलेश सरकार ( समाजवादी पार्टी) की था। जिसमें बेसिक शिक्षा मंत्री रहे राम गोविंद चौधरी ने वर्तमान योगी सरकार 2 के द्वारा शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी पर नसीहत दिया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी राम गोविन्द चौधरी हैं।उन्होंने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि कोई भी शिक्षक देर से स्कूल नहीं पहुँचना चाहता है, लेकिन कभी सार्वजनिक परिवहन का देर से चलना इसका कारण बन सकता है। कहीं रेल का बंद फाटक और कहीं घर से स्कूल के बीच की पच्चासों कि.मी .की दूरी होगी। कभी मौसम या अन्य प्राकृतिक कारण हो सकते हैं। क्योंकि शिक्षकों के लिए स्कूल के पास रहने के लिए न तो सरकारी आवास होते हैं न दूरस्थ इलाकों में किराये पर घर उपलब्ध होते हैं।

राम गोविंद चौधरी ने कहा है कि ऑनलाइन हाजिरी से अनावश्यक तनाव जन्म लेता है ,वहीं मानसिक रूप से उलझा अध्यापक कभी जल्दबाज़ी में दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकता है। जिसके अनेक उदाहरण भी मिलते हैं। कहा कि शिक्षक को सरकारी डंडे के बल डरा धमका कर शिक्षा की गुणवत्ता को नहीं सुधारा जा सकता। बल्कि शिक्षक को यथोचित सम्मान देकर उसके द्वारा शिक्षा का प्रसार करा सकते हैं। सरकार को चाहिए कि सबसे पहले वह शिक्षकों की आशंकाओं एवं समस्याओं को दूर करने के दिशा में काम करे। वर्तमान सरकार शिक्षक और शिक्षा के मन्दिर को अपनी हंटर नीति से दूर ही रखे। श्री चौधरी ने डिजिटल अटेंडेंस के मुद्दे पर शिक्षकों के प्रति सहानुभूति जताई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad