कन्नौज पुलिस ने सीमा में प्रवेश पर रोक लगाया, धरना निषिद्ध
कन्नौज पुलिस ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर, डॉ नूतन ठाकुर तथा अन्य लोगों को आज कन्नौज सीमा पर रोक कर जिले में प्रवेश करने से मना कर दिया।
वे कन्नौज के पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के मामलों में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने के विरोध हेतु मंडी पुलिस चौकी, थाना कोतवाली, कन्नौज के सामने अनिश्चितकालीन सत्याग्रह हेतु जा रहे थे।
अमिताभ ठाकुर ने सुब्रत पाठक पर 2 जून 2023 को मंडी पुलिस चौकी में घुसकर पुलिस वालों को पीटने, चौकी इंचार्ज को जूतों से मारने की धमकी और फरवरी 2024 में हिंदू देवता को गाली देने के मामलों में कार्यवाही की मांग की थी।
आज अमिताभ ठाकुर के साथ कन्नौज सीमा में प्रवेश कर रहे डॉ नूतन ठाकुर, शैलेंद्र अस्थाना, शहजाद अली तथा रणजीत सिंह को सीओ सदर कन्नौज कमलेश कुमार तथा भारी पुलिस बल ने रोक कर 168 बीएनसएस में नोटिस देते हुए कहा कि जहां धरना प्रस्तावित है, वहां बाजार है जिससे आम जनमानस के दिनचर्या और यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. असामाजिक प्रकृति के कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी से इनकार नहीं किया जा सकता और अमिताभ ठाकुर और उनके साथियों के माध्यम से संज्ञेय अपराध किए जाने की सूचना है जिससे कानून व्यवस्था की अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
अतः नोटिस में उन्हें धरने से निषिद्ध करते हुए जनपद सीमा में प्रवेश करने से रोक लगाने के आदेश दिए गए.
अमिताभ ठाकुर ने इसे अलोकतांत्रिक आदेश बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस मामले में पूरी कार्यवाही करवा कर ही दम लेगी।