समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से हाथरस काण्ड में जनपद शाहजहांपुर के पांच लोगों की मृत्यु पर एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शाहजहांपुर के ब्लॉक कॉट के ग्राम भमौली में आयुष 11 वर्ष और काव्या 3 वर्ष के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की व दुख साझा किया।
दोनों बच्चों के पिता आनंद कुमार कश्यप को प्रतिनिधिमंडल ने एक-एक लाख रुपए के दो चेक सौपे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने बताया कि जो तीन मृतकों के परिवार वालों के शेष चेक रह गए हैं वह 4 अगस्त 2024 को प्रतिनिधिमंडल मृतकों के परिवार वालों के आवास पर पहुंच कर वितरित करेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक श्री रोशन लाल वर्मा, पूर्व एमएलसी श्री अमित यादव, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खान, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री रामकुमार भोजवाल षामिल है।
इस मौके पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, जिला पंचायत सदस्य नीरज मिश्रा, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष हफीज अंसारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुधीर यादव, मांगू मिश्रा, जितेंद्र कुमार, यश मौर्य, हसन मंसूरी, दिनेश कुमार, संजीव पाल, रवि प्रकाश पांडे, इमरान खान, रानू खां, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।