अंबानी परिवार में हुई 5000 करोड रुपए की शादी की चर्चाएं देश विदेश में हो रही है, बॉलीवुड स्टार के साथ देश विदेश विप मेहमान शादी समारोह में शामिल हुए हैं, अंबानी परिवार की शादी समारोह का कार्ड की चर्चाओं का विषय रहा है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्ड की कीमत लाखों रुपए की बताई गई है, अब इस कार्ड को लेकर ही मथुरा में बवाल हो गया है, पूरा मामला है मथुरा के विश्राम घाट यमुना जी की हवेली का, विश्राम घाट यमुना मंदिर समिति के संरक्षक एवं वर्तमान में मंदिर की सेवायत पुजारी, सुभाष चतुर्वेदी के द्वारा बताया गया है, कुछ व्यक्ति अनंत अंबानी की शादी के कार्ड को लेकर विश्राम घाट यमुना मंदिर पर आए, और उनके द्वारा यमुना जी के चरणों में कार्ड को रखने को कहा गया, कार्ड को लाने वाले व्यक्तियों के द्वारा उसका फोटो खींचा गया, वही उनके द्वारा कार्ड को खोलने को भी कहा, मंदिर सेवायत ने कहा कि जब उन्होंने कार्ड को खोलने को कहा , जब उनके द्वारा कार्ड खोला गया तो फिर उन्होंने एक फोटो खींच ली , और उनके द्वारा कहा गया कि कार्ड वापस कर दीजिए, यमुना मंदिर पुजारी ने कहा कि जब उन्होंने कार्ड वापस मांगा तो उन्हें अच्छा नहीं लगा, और उन्होंने वह कार्ड उनको वापस भी कर दिया, कार्ड लेकर आए व्यक्तियों के द्वारा उन्हें एक लिफाफा भी दिया गया लेकिन मंदिर सेवायत पुजारी ने कहा कि उनके द्वारा लिफाफा नहीं लिया गया , मंदिर पुजारी ने कहा कि यमुना जी का अपमान कर रहे व्यक्तियों से वो लिफाफा कैसे ले सकते हैं , अब आप देखिए उन्होंने के द्वारा दिए गए सीसीटीवी फुटेज को , मंदिर सेवायत ने कहा है कि यह यमुना जी का अपमान हुआ है और जिन व्यक्तियों के द्वारा किया गया है उनको यमुना मंदिर पर आकर माफी मांगनी चाहिए।
अंबानी परिवार में शादी पर मथुरा में पुजारी ने उठाया सवाल
July 14, 2024
0
Tags