बाढ़ से बचाव के लिए राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज 2024 जनपद के पांच स्थलों पर उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश एवं अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) प्रतिपाल चौहान के देख-रेख में लोगों के बीच जागरूकता एवं प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से कराया गया। पाँच मराठा लाइट इन्फेन्ट्री के जवान पर्यवेक्षक के रूप में प्रत्येक स्थल पर तैनात किये गये थे, जो मॉक ड्रिल संचालन में अपना सहयोग प्रदान किया। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) ने आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन को निर्देशित किया कि जिला इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर से समस्त मॉक एक्सरसाइज स्थलों एवं शासन के साथ समन्वय बनाये रखें।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि मॉक ड्रिल से तहसीलों की तैयारी का परीक्षण होता है एवं अन्य जिलों में हो रहे बेहतर कार्य से सीख मिलती है। उन्होने मॉक ड्रिल में लगे जिला इन्सीडेन्ट कमाण्डर एवं समस्त जिला स्तरीय इन्सीडेन्ट रिस्पॉन्स टीम, जिला प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट और गाइड के कुलदीप सिंह, एन0सी0सी0, समस्त राजस्व विभाग, अपादा प्रबन्घन प्राधिकरण कार्यालय मेें कार्यरत लिपिक एवं आपदा विशेषज्ञ को बाढ़ से बचाव के लिए राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज 2024 की सफलता हेतु बधाई दी।