Type Here to Get Search Results !

टूटी पटरी पर दौड़ी ट्रेन,कीमैन ने बचाई हजारों जान

 यूपी के बागपत में टूटी पटरी पर दौड़ती रही ट्रेन, कीमैन की सजगता से टला हादसा, खामी पकड़ में आने के बाद सपोट देकर दो यात्री ट्रेनों को धीमी गति से निकाला गया, दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर सूजरा हाल्ट के पास टूटी मिली रेलवे लाइन



 दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर सूजरा हाल्ट के पास आज रेलवे लाइन टूटी हुई मिली। रेल मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहे कीमैन की सजगता से बड़ा हादसा टल गया और समय रहते दो यात्री ट्रेनों को रोककर पटरी को सपोर्ट देकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दोनों ट्रेनों काे निकला गया।

दरअसल आपको बता दे की दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर सूजरा हाल्ट के पास रेलवे लाइन की पटरी टूट गई। रेलमार्ग पर पेट्रोलिंग के दौरान कीमैन मोहित कुमार की नजर टूटी पटरी पर पड़ी तो उन्होंने बागपत रोड रेलवे के स्टेशन अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों को समय रहते इसकी जानकारी दी, जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक सतीश शर्मा ने दिल्ली से शामली को जाने वाली यात्री ट्रेन को टूटी पटरी से 100 मीटर की दूरी पर रुकवा दिया। इस दौरान ट्रेन से यात्री नीचे उतर गए और मोबाइल से टूटी पटरी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यात्रियों का कहना है कि हाे सकता है कि लाइन रात से ही टूटी हुई हो और इस पर ट्रेन दौड़ती रही हो।

इसके बाद एक ट्रेन को बड़ौत स्टेशन पर रोका गया। रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टूटी पटरी को सपोर्ट देकर दोनों ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से निकाला गया। रेलवे लाइन में फ्रैक्चर मिलने से दिल्ली से शामली को जाने वाली ट्रेन नंबर 04019 लगभग 25 मिनट और शामली से दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 04466 लगभग 28 मिनट लेट हो गई।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad