समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पीडीए पेड़ रोपित करने का कार्यक्रम चल रहा है। इस क्रम में जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे है। केसरीखेड़ा वार्ड, लखनऊ के पार्षद श्री देवेन्द्र सिंह जीतू द्वारा वार्ड के दौदाखेड़ा पार्क में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पीडीए पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी द्वारा नीम, बरगद, पीपल, के पौधे लगाए गए।
राजेन्द्र चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि अखिलेश यादव पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं। भाजपा ने प्रदूषण फैलाया है। समाज को भी प्रदूषित किया है। भाजपा की नीतियों से पर्यावरण का बहुत नुकसान हुआ है। श्री अखिलेश यादव ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ही पीडीए पेड़ लगाने का कार्यक्रम दिया है। यह कार्यक्रम 01 जुलाई से 07 जुलाई तक प्रदेश के प्रत्येक गांव, कस्बों में चलेगा। श्री चौधरी ने कहा कि श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में विकास के तमाम काम हुए। लखनऊ मेट्रो रेल की कोई कल्पना भी नहीं करता था। मेट्रो रेल जहां तक चली थी उसके आगे नहीं चली। समाजवादी पार्टी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन भी देने के पक्ष में है। उन्होंने केसरीखेड़ा वार्ड के विकास में रूचि लेने के लिए पार्षद जीतू की प्रशंसा की।
इस अवसर पर पूर्व नगर उपाध्यक्ष श्री नवीन धवन बंटी, व्यापारी नेता पवन मनोचा, समाजवादी पार्टी के नेता प्रदीप शर्मा सहित श्री अमरजीत, अभिषेक रावत, विजय यादव, अमित, महेन्द्र, विनोद, आदि की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही है।
विधायक कमाल अख्तर ने पौधा लगाया। महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीबू श्रीवास्तव ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया।
राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के किला गांव में स्थित पार्क में समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव समाजवादी महिला सभा श्रीमती बीना रावत द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान लगभग आधा दर्जन वृक्षों को लगाया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, जिला उपाध्यक्ष इब्राहिम मंसूरी, मनोज यादव, शैलेंद्र यादव टुल्लू, मनीष रावत, सफात भाई, सगीर अहमद, संजय, समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद ने वृक्षारोपण किया।
लखनऊ जनपद के विधानसभा क्षेत्र में सरोजनीनगर के कल्ली पश्चिम गांव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के जन्म दिवस पर पीडीए वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मनोज पाल द्वारा आयोजित पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल के कर कमल द्वारा कई पेड़ लगाकर एवं केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सी एल वर्मा, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरन, प्रदेश सचिव त्रिवेणी पाल, जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, विधानसभा अध्यक्ष सरोजनीनगर चंद्रशेखर यादव, वरिष्ठ नेता बचान सिंह यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शशिलेंद्र यादव, अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाश यादव, युवजन सभा जिलाध्यक्ष शिवकुमार टाइगर, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय यादव, आशीष पाल, वीरेंद्र पाल, अशोक पाल, राहुल पाल, हरिकेश पाल, मोनू पाल, कमलेश रावत, राजबहादुर, आजाद कुमार, सुरेन्द्र यादव, रामेश्वर यादव, समेत सैकडो लोग मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर जनपद में विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के महरुआ बाजार में वरिष्ठ नेता दयाराम दुबे के सौजन्य से पीड़ीए पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकुर माझी रवि पुत्र पूर्व मंत्री शंखलाल माझी, अमरीश दुबे पिंकू, पूर्व प्रधान रामजीत यादव, जिला सचिव राम मूर्ति यादव, गिरजा यादव, अंकित साहू, अनिल यादव, राकेश अग्रहरी, नरेंद्र यादव, पप्पू बरनवाल, रामजन्म यादव, बदरे आलम, अनिल सिंह, दिलीप भारती सहित सैकड़ो की संख्या में समाजवादी साथी उपस्थित रहे।
समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राहुल भारती के नेतृत्व में संसद मार्ग नई दिल्ली पर समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय व प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों ने पीपल, बरगद, नीम के 51‘पीडीए पेड़‘ लगाकर श्री अखिलेश यादव जी की दीर्घायु की कामना की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोनू जाटव प्रधान प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, कृष्णपाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष दिल्ली, नितिन कुमार राष्ट्रीय सचिव, विजय झांसी, राष्ट्रीय महासचिव, जसवंत जाटव राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्लू पैंथर, बसंत धारियां राष्ट्रीय सचिव, राहुल कश्यप प्रदेश महासचिव दिल्ली प्रदेश, सुश्री अनुराधा राष्ट्रीय सचिव, सुनिल वाल्मीकि राष्ट्रीय सचिव, हरीश कुमार सोशल मीडिया प्रभारी, राजन तेजियान पूर्व जिला अध्यक्ष शामली, नरेश कुमार, रविन्द्र कोरी आदि लोग मौजूद रहे।
अयोध्या में समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन प्रांगण में जिला उपाध्यक्ष जे.पी. यादव के नेतृत्व में, नागेश्वर नाथ कोरी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी एवं उपाध्यक्ष महानगर अयोध्या, जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन, श्रीचंद यादव, महानगर उपाध्यक्ष, जगन्नाथ यादव, महानगर सचिव राम अजोर यादव, पूर्व पार्षद महानगर सचिव वीरेंद्र कुमार गौतम, युवा नेता सूरज चौधरी उर्फ संतोष कुमार ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जन्मदिन पर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर जगन्नाथ यादव, सचिन महानगर, अनुज कोरी सहित दर्जनों पदाधिकारी व नेताओं ने श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार बरगद, पीपल, नीम का पौधारोपण किया गया।
प्रयागराज (यमुनापार) के मेजा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पीडीए पेड़ पौधरोपण सप्ताह के तीसरे दिन समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने मेजा क्षेत्र के परवा, चंदापुर, भभौरा व ओनौर आदि गावों मे नीम तथा बरगद का पेड़ लगाकर पार्टी द्वारा घोषित पीडीए पौध रोपड़ अभियान को गति दी गई। नरेन्द्र सिंह के साथ रमा शंकर, हिमांशु सिंह, सर्वेश कुमार, कमलेश गौड़, बेचन लाल, लालमणि विश्वकर्मा, जमींदार सिंह सहित कई लोग शामिल रहे।
वाराणसी शिवपुर में युवा नेता शुभम यादव के नेतृत्व में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ शिवपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी आनंद मोहन गुड्डू ने किया। शिविर में लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनन्द मोहन ’गुडुडू’ ने कहा कि रक्तदान से हम बीमार और जरूरतमंद लोगों की प्राण रक्षा कर सकेंगे। हम सभी को अपने नेता के जन्मदिन पर ’पीडीए पौध’ पीपल, नीम के पौधे हर गांव में लगाना है। ये न सिर्फ हमें आक्सीजन और ठंडी हवा देंगे बल्कि भाईचारा को भी मजबूती प्रदान करेंगे।
ब्लड डोनेट कार्यकर्ताओं में सपा युवा साथी, शुभम यादव, राकेश राजभर महेश यादव, गोविन्द पटेल पार्षद, दुर्गेश पाल, मोनू सिंह, श्याम सुंदर चौहान, शिवांशु यादव, किशन पटेल, आकाश यादव, अनिल पटेल, रोहित यादव, विशाल शर्मा, राजेश यादव, सुंदरम सोनकर, अंकित यादव, ऋतिक सोनकर, अखिलेश यादव, पांचू पटेल, हरिओम यादव, सुनील गुप्ता, मयंक गुप्ता, केसर यादव, विकास गुप्ता, स्वतंत्र यादव, मंजेश कुमार सरोज, विजय सोनू, गोरख पहलवान, रितेश प्रजापति, मुलायम यादव फौजी, राकेश यादव, संदीप मिश्रा, विक्की पहलवान, राहुल जायसवाल, साहिल यादव, आसिफ खान, कृष्ण यादव, श्रेय यादव, शुभम गुप्ता, सोनू कुमार, पंकज यादव, तुषार यादव, अक्षत जायसवाल, सौरभ चौरसिया रितेश यादव, अनुज, सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता शामिल थे।
शामली जनपद के कैराना विधानसभा क्षेत्र में विधायक ने समर्थकों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। वहीं सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में पीडीए का पौधा लगाया। कैराना विधानसभा से सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन ने पुराने बाईपास स्थित अपने आवास पर सपा कार्यकर्ताओ के साथ श्री अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया। पीडीए पेड़ पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया। इस दौरान समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष चौधरी कलीम हसन, समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष चौधरी संदीप, राशिद अली एडवोकेट, चौधरी असलम प्रमुख, चौधरी मारुफ नदीम हसन, इमरान राणा व दीनू अल्वी आदि मौजूद रहे।
बुलन्दशहर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मतलूब अली, हाजी अखतर, विनित राणा, विजय त्यागी, आबिद गाजी, प्रेमवीर यादव, कासिम प्रधान, मुजाहिद अंसारी, सुहेल अबरार, जाकिर बब्लू, चरण सिंह लोधी तिलक चंद्र लोधी, कोमल गुज्जर, यासमीन तलत उस्मानी, नौसाबा, पुष्पेन्द्र जाटव, शफीक चौधरी, हाजी यासीन, हेमंत राधव, महेन्द्र भाटी, आस मौहम्मद गाजी जर्रार खान, इकबाल कुरैशी, शकील अहमद, हाजी खालिद सिद्दीकी, समेत सैकड़ो की संख्या मंे कार्यकर्ताओ ने देश के महबूब नेता को जन्मदिन बधाई एवम शुभकामनाएं दी गई।
अंबेडकरनगर जनपद में रक्तदान शिविर तथा संगोष्ठी कार्यक्रम एवं पीडीए-पेड़ (वृक्षारोपण) कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के सेनपुर में अंकित यादव के सौजन्य से पौधा रोपण करते हुए अंकुर माझी(रवि), विधायक राममूर्ति वर्मा, विधायक त्रिभुवन दत्त, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, हीरालाल यादव, पूर्व विधायक सुभाष राय, जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, महासचिव मुजीब अहमद सोनू, पूर्व प्रत्याशी राजेश सिंह, मुसाब़ अजीम, जिलाध्यक्ष महिला सीमा यादव, जिलाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छबिलाल पाल, फ्रंटल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव, निखिल जायसवाल, अंकित वर्मा, रामफूल गौतम, विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव, अखिलेश यादव, वीण शर्मा, रविंद्र यादव, संदीप वर्मा, अंकुश पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश सिंह, सुनील यादव, मुन्ना राजभर, नंदू यादव, मनोज यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिकेश यादव, अविनाश चौधरी, फैजान भाई, धर्मेंद्र यादव, मुकेश सिंह, रघुनाथ यादव, कासिम अशरफ साहब, मुसाब अजीम़, राजेश यादव, अरुण यादव, विशाल सिंह, राधेश्याम मिश्रा, प्रतीक चौधरी, सुरेंद्र यादव, कपिल देव यादव, रामकेवल बर्मा, समर पासवान, सूर्य प्रकाश यादव, हिमांशु यादव, विपिन बिहारी, कामरेड सालिकराम, सर्वेश यादव, कुलदीप यादव, बलिगुर रहमान, हरिओम यादव, अरविन्द यादव व अन्य लोग शामिल रहे।
रायबरेली के सदर विधानसभा क्षेत्र के बरखापुर गाँव में जिलाध्यक्ष इं.वीरेन्द्र यादव, वरिष्ठ नेता शशिकांत विश्वकर्मा, महासचिव मो. अरशद ख़ान, उपाध्यक्ष राजेश मौर्या द्वारा पीडीए वृक्ष लगाये गये। विधायक श्री श्यामसुंदर भारती एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पाली विधानसभा क्षेत्र बछरावाँ में पीडीए वृक्ष लगाये गये। विधानसभा क्षेत्र सरेनी के आलमपुर गाँव में विधानसभा अध्यक्ष रामनाथ, महासचिव धर्मेन्द्र धाकड़, प्रधान लालजी यादव आदि ने पीडीए वृक्ष लगाये गये।
समाजवादी पार्टी बांदा द्वारा जिले के जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला अस्पताल महिला अस्पताल एवं वृद्ध आश्रम में फल वितरण करने के पश्चात शहर के एक मैरिज हाल में गोष्टी, केक काटकर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा दीर्घायु की कामना की गई तथा मिष्ठान वितरण कर भव्य जन्मोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद बबेरू से विधायक विशंभर सिंह यादव तथा पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया
विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों पर विश्वास कर देश की जनता ने देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया है। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रचंड जीत ने पूरे देश व प्रदेश की जनता ने वर्तमान भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम किया है। पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल ने लोकसभा बांदा चित्रकूट की सीट समाजवादी पार्टी की कृष्णा पटेल जी को जिताने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
बांदा जनपद में जिलाध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा ने बरगद नीम या पीपल का एक-एक वृक्ष अवश्य लगाए जाने का संकल्प जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ लिया। इसकी शुरुआत एकलव्य महाविद्यालय में जिला एवम नगर संगठन के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण करके की। समाजवादी नीतियों से प्रभावित होकर मोहित भदोरिया अंगद प्रजापति एवं विकास वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिले के महासचिव एडवोकेट एजाज खान ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भरत दिवाकर किरण वर्मा रामधनी यादव इमरान अली राजू ईशान सिंह लवी नंदू राजा हुसैन विवेक बिंदु तिवारी इंद्रजीत यादव कुटैयबा जमा इंजी पुरुषोत्तम गुप्ता किरण यादव हसन सिद्दीकी उमेश यादव मुन्ना पटेल लालमन यादव ओमनाथ त्रिपाठी विदित सुनील कुशवाहा शरद यादव निलेश श्रीवास राजेंद्र प्रियांशु गुप्ता अभय पटेल उर्मिला वर्मा विद्यासागर तिवारी अशोक सिंह गौर वृंदावन वैश्य कमल यादव अनमोल जड़िया अनुपम लोह वंशी कुदरत उल्ला खान सागर प्रधान शिवकरणपाल कामता वाल्मीकि आर के समुद्री सुरेश निषाद इरफान आदि सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।
मिर्जापुर जनपद में कोन विकास खण्ड के चील्ह, तिलठी व हलिया में नीम, बरगद और पीपड़ का पेड़ लगाये गये। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी चौधरी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी वृक्षारोपण किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बनाये रखना है। देवी चौधरी ने कहा कि इसी क्रम में हम बरगद और पीपल, नीम का पौधरोपण करेंगे जो पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता-समता की प्राणवायु हर दिन हमको देंगे।
इस अवसर पर मुन्नी यादव, दामोदर प्रसाद मौर्या, सत्यप्रकाष यादव, रामराज यादव, वन्दना गुप्ता, अरशद अली आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में हलिया मंे भी ब्लाक अध्यक्ष मुकुन्द यादव ने बरगद का पौधारोपण किया। इस मौके पर नियादर सिंह, लवकुश अग्रहरी, सुभास सोनकर, रितेश दूबे, कृष्णा यादव आदि मौजूद रहे। वहीं मदनपट्टी में भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अमरेश सोनकर मौजूद रहे।
पीलीभीत लोकसभा के सहप्रभारी यूसुफ़ क़ादरी के नेतृत्व में वृक्षारोपण ब्लाक ललौरी खेड़ा जतीपुर गांवों सहित आधा दर्जन गांव में पौध वितरण किया गया। यूसुफ़ क़ादरी ने कहा कि हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश के हर गाँव में पीडीए पेड’ लगाएंगे। पीडीए पेड़’ के रूप में हम ’बरगद और पीपल, नीम का पौधारोपण करेंगे जो पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता-समता की प्राणवायु मिलेगी।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष काशीराम सरोज, गयासुद्दीन, विक्रम गंगवार, उस्मान अल्वी, पंकज गंगवार, श्याम सुंदर वर्मा, खूबचंद गंगवार, इकरार अल्वी, जगदेव गंगवार, गजेंद्र गंगवार, विजय दर्जी, गुलाम साबिर, तेजराम, सियाराम गंगवार, हरिराम, सहित पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।
(