लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा 5 की मौत, चालक गंभीर ।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो बारिश के बीच एक अज्ञात वाहन से टकराकर एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई । चीख- पुकार सुनकर खेतों पर मौजूद किसान मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना देने के साथ ही रेस्क्यू शुरू किया। वहीं कुछ देर बाद पहुची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को आनन-फानन CHC बांगरमऊ पहुंचाया । 3 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया । हादसे में घटनस्थल पर ही 3 की मौत हो गई । जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 2 घायलों ने दम तोड़ दिया । अब तक हादसे में 5 की मौत हो चुकी है । चालक जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा है। चालक ने बताया कि आगरा से दर्शन कर सभी लौट रहे थे । पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और शवों को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा ।
गुरुवार शाम करीब 6 बजे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे किलोमीटर 236 पर बारिश के बीच तेज रफ्तार स्कार्पियो अज्ञात वाहन से टकराकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से लड़कर एक्सप्रेस वे पर पलट गई । जो आगरा से फैजाबाद तरफ जा रही थी । बारिश के बीच चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद को दौड़ पड़े । वहीं हादसे की सूचना पर CO बांगरमऊ अरविंद चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। SDM नम्रता सिंह ने बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों के बेहतर उपचार मुहैय्या कराने में जुट गई । आनन फानन 3 गंभीर घायलों का रेस्क्यू कर सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । दर्दनाक हादसे मे वैभव पाण्डेय निवासी बीबीपुर थाना नया बाजार जनपद फैजाबाद के अलावा मनोज सिंह व अरविन्द सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं जिला अस्पताल में उपचार के दौरान महेन्द्र सिंह निवासी रजवापुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती व अनुज पांडेय निवासी नयाबाजार थाना फैजाबाद की मौत हो गई है । वहीं घायल चालक आशीष कुमार बीबीपुर थाना नयाबाजार जनपद फैजाबाद का जिला अस्पताल उन्नाव में इलाज चल रहा है । पुलिस ने 5 शवों को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है । इसके अलावा हादसे की जांच भी शुरू कर दी है। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है । गंभीर घायल आशीष का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पूरे मामले की जांच की जा रही है ।