अलीगढ़ की कोतवाली खेर क्षेत्र में गांव अंडला पर लव कुश इंटर कॉलेज के निकट आल्टो कार व रोडवेज बस में हुई जोरदार भिड़ंत, कार सवार पांच लोगों की मौत, पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मृतकों के परिजनों को जानकारी दी , शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
अलीगढ़ से पलवल की तरफ रोडवेज बस जा रही थी। खैर क्षेत्र में अंडला पर लव कुश इंटर कॉलेज के निकट रॉन्ग साइड आ रही कार रोडवेजबस टकरा गई ।जिसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। कार नंबर के आधार पर मृतकों की परिजनों की जानकारी दी गई है ।शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।