महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर मण्डल की 33 गाइड कैप्टन प्रशिक्षित हुई
महानिदेशक स्कूल शिक्षा की पहल पर मण्डल की कुल 33 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के 33 शिक्षकों को बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स का प्रशिक्षण प्रदान किया गया इसमें से जनपद बस्ती की 13 शिक्षिकाओं को बेसिक गाइड कैप्टन के रूप में प्रशिक्षित हुई है जिनके द्वारा जनपद मण्डल बस्ती के सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में गाइड की गतिविधियों को गति प्रदान किया जा सकेगा, बताते चलें कि मण्डलीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र कबीर चौरा प्रशिक्षण केंद्र पर सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौशाद अली सिद्दीकी की देख रेख में सम्पन्न हुये शिविर में लीडर ऑफ़ द कोर्स के रूप में रेनू वर्मा और मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड बस्ती लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय ने प्रशिक्षण सम्पन्न करवाया, शिविर के समापन समारोह में भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था बस्ती के जिला सचिव कुलदीप सिंह, संतकबीरनगर के सचिव रवि श्रीवास्तव, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, रमेशचंद्र यादव, विकास कुमार, बबिता, जामवंत, पल्लवी, रजिया, अरुणा पाठक, गीता पाल, राधा यादव, शशि गौड़, शान्ति गुप्ता, श्वेता गुप्ता, साधना, रोली सिंह, मंजू चौधरी, अर्चना सिंह, पूजा मिश्रा, सोनू देवी, इंदू कनौजिया आदि की सहभागिता रही।