अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक तीन की मौत
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत रात को गुमटी दुकान के निकट दो किशोरों के साथ सो रही महिला पर चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे तीनो की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना व कस्बा बेहटा मुजावर में बुधवार की रात अपने दो पुत्र लख्खी 15 वर्ष व विक्की 13 वर्ष के साथ कस्बा के ही संडीला बांगरमऊ मार्ग किनारे अपनी समोसा मिठाई की गुमटी दुकान के निकट सो रही थी तभी रात करीब डेढ़ बजे बांगरमऊ से संडीला की तरफ जा रहा चावल लदा ट्रक किसी तरह अनियंत्रित होकर दोनो पुत्र व मां के ऊपर ही पलट गया जिससे तीनो सदस्य उसके नीचे दब गए घटना के समय तेज आवाज से आसपास के लोग जागे तथा शोरगुल मचाया जिसके बाद पुलिस के सहयोग से किसी तरह उन्हें नीचे से निकालकर बांगरमऊ अस्पताल ले जाया गया जहा पर डाक्टरों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने तीनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है। एक साथ तीन लोगो की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
