करोड़ों से बने गुगरापुर सम्पर्क मार्ग में सामने आया घपला।
21 दिन में ही उखड़ने लगी डामर से बनी ये सड़क।
कम डामर मिला सत्ता पक्ष के ठेकेदार ने बिछा दी सड़क।
मानकों को ताक पर रख भृष्टाचार से बनी सड़क का सामने आया घपला।
सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति की जिले में उड़ी धज्जियां।
जलालाबाद ब्लॉक के पाण्डेयपुरवा, मूसरी संपर्क मार्ग गद्दीन में तब्दील।
सीएम योगी ने 3 फरवरी को किया था सड़क का शिलान्यास।
PWD के भृष्टाचार की भेंट चढ़ा करीब डेढ़ करोड़ का संपर्क मार्ग।