साकेत महाविद्यालय अयोध्या के स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ
का०सु० साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में सत्र 2024 - 25के स्नातक प्रथम सेमेस्टर - बी०ए० , बी०एस-सी ,बी०कॉम , व बी०सी०ए में प्रवेश प्रक्रिया आज प्रारंभ हो गई है ।
बी -एससी बायो ग्रुप का प्रवेश रसायन विज्ञान विभाग, बी - एससी मैथ वर्ग का प्रवेश गणित विभाग में किया जा रहा है। बी ए प्रथम वर्ष का भूगोल विभाग और हिन्दी विभाग में किया जा रहा है , इसके साथ-साथ बी सी ए का प्रवेश बी सी ए विभाग से प्रारंभ कर दिया गया है ।
प्रवेश से संबंधित समस्त सूचना महाविद्यालय के प्रवेश वेबसाइट www.onlineselection.com एवम महाविद्यालय के वेबसाइट www.kssaketpgcollege.ac.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवेश संबंधी सूचना और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें ।
उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने दी।