Type Here to Get Search Results !

सिर कटी लाश रखकर हाइवे किया जाम

 सिरकटी लाश लेकर ग्रामीणों ने लखनऊ वाराणसी राजमार्ग ढाई घंटे तक किया जाम, टांडा बांदा हाईवे पर भी आवागमन रुका।



सुल्तानपुर के आलोक कोरी की सोमवार को धम्मौर के बिकना में सिर कटी लाश खेत में मिली थी। पिता की तहरीर पर दो अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है। लेकिन आज परिजन लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर शव रखकर डेढ़ घंटे से प्रदर्शन कर रहे। परिजनों की मांग है कि एजेंसी मालिक को गिरफ्तार किया जाए। सीओ सिटी दल बल के साथ मान मनौव्वल में जुटे हैं। 

धम्मौर के सोमनाभार बिकना गांव में सोमवार को ग्रामीणों को बिना सिर के लाश मिली थी। पुलिस, डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम की जांच में शव से करीब दो सौ मीटर दूरी पर युवक का धड़ से अलग सिर भी मिला था। मृतक की पहचान कोतवाली नगर के अफलेपुर निवासी आलोक कुमार के रूप में हुई थी। एडिशनल एसपी अरुण चंद्र, सीओ सिटी शिवम मिश्रा और एसओ तरुण पटेल ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए हैं। 

 एएसपी अरुण चंद्र के मुताबिक मृतक के पिता अनिल की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिजनों के मुताबिक आलोक कोतवाली नगर के अमहट में एक ई-रिक्शा एजेंसी पर काम करता था। रविवार रात करीब 9 बजे दो युवक एजेंसी से उसे अपने साथ ले गए थे। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता ई-रिक्शा एजेंसी पर गए। एजेंसी पर पता चला कि आलोक वहीं बाइक खड़ी करके दो मित्रों के साथ कहीं गया है। वहां से लौटकर उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

 वही परिजनों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। लगभग एक घंटे से हाइवे पर जाम लगा हुआ है। प्रदर्शन कर रहे लोगों में मृतक के बड़े पिता की बेटी ने बताया कि रविवार को आलोक सारा दिन घर पर था। 4 बजे शाम को एजेंसी मालिक का फोन आया कहा आ जाओ। मम्मी पापा खेत में गए थे, छोटी बहन सपना को बताकर गया। 9-10 बजे तक एजेंसी पर था, दो लोग वहां मुंह बंदकर के आए। बोतल भरने तक का कैमरा चालू था उसके बाद कैसे कैमरा बंद हो गया।हमारी मांग है जो बुलाया है उसे पकड़कर के लाए। भाई का मोबाइल भी गायब है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad