कल देर शाम सैफई पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज सुबह भरथना कस्बा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे,
जहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसना शुरू किया और कहा कि...“जब से भारतीय जनता पार्टी सरकार में आई है तब से उनकी हर एक फैसले में आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया गया है।
“जब से भारतीय जनता पार्टी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार में आई है तब से PDA के लोगों के साथ भेदभाव के साथ काम हो रहा है।
“भारतीय जनता पार्टी जब से सरकार में है तब से जिन जातियों को आरक्षण के साथ सम्मान मिलता था उनके सम्मान के साथ भाजपा खिलवाड़ कर रही है।
सपा सुप्रीमो ने इसी के साथ पिछले चुनाव से लगातार मांग कर रही समाजवादी पार्टी द्वारा जातिगत जनगणना की मांग की आवाज फिर से उठाई है सपा सुप्रीमो ने कहा “जातिगत जनगणना इसलिए जरूरी है कि सभी लोगों को आबादी के हिसाब से सम्मान मिले यही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चाहते थे और यही नेताजी भी चाहते थे।
“जो लोग पत्र लिख रहे हैं या दिखावटी कम कर रहे हैं यह सभी लोग भारतीय जनता पार्टी को बचाना चाहते हैं यह लोग भारतीय जनता पार्टी की रखवाली करने वाले लोग हैं। जो लोग आज आरक्षण की चिंता कर रहे हैं वह तब कहां थे जब यूपी से लेकर दिल्ली तक यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर अप्वॉइंट किए गए थे क्योंकि जो वाइस चांसलर अप्वॉइंट किए गए हैं उसमें कहीं भी आपको PDA परिवार के लोग नहीं दिखाई देंगे।
“दिल्ली की प्रेस्टीजियस यूनिवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और BHU यूनिवर्सिटी की भी यही हालत है इसमें जब से शुरू हुई है तब से लेकर आज तक 15% भी PDA परिवार को जगह नहीं दी गई है। कुल मिलाकर सारांश यह है कि इस सरकार में आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया गया है इसकी मूल भावनाओं से वर्तमान सरकार अलग हुई है यह लोग आरक्षण के पक्ष में नहीं है।
अनुप्रिया पटेल द्वारा लिखे गए पत्र के बारे में सपा सुप्रीमो ने कहा कि “यह जो लोग चिट्ठी और पत्र लिख रहै है यह वह तमाम लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी को बचाने का काम करते हैं।
कल भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने के सवाल पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि “मैं इंडिया को जीत की बधाई देता हूं और इसका जश्न पूरा देश मना रहा है।
कल से समाजवादी पार्टी वृक्षारोपण करने जा रही है कि सवाल पर कहा कि “मैं समाजवादी पार्टी के हर कार्यकर्ताओं को बधाई दे रहा हूं क्योंकि हमारे कार्यकर्ता कह रहे हैं कि वह जो इस बार पेड़ लगाएंगे वह पीले पेड़ लगाएंगे जैसे बरगद का है पीपल का क्योंकि इसकी जड़े बहुत ही मजबूत होती है।
उपचुनाव के सवाल पर कहा कि “हम लोग गठबंधन के साथ लड़ेंगे या अकेले यह बाद की बात है क्योंकि अभी तो उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान नहीं हुआ है और भाजपा को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि भाजपा पूरी तरह उपचुनाव में भी हारने वाली है।
लोकसभा सदन में बैठने को लेकर अंतर के बारे में बताते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि “जब उत्तर प्रदेश के चुनाव हुए थे तब हम याद दिलाते थे कि 60 लाख बच्चों के परिवारों के साथ खिलवाड़ हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में रहते हुए जो भी एग्जाम हुए सबसे ज्यादा खिलवाड़ यही लोग करते हैं और खिलवाड़ करने के बाद उंगली दूसरों की तरफ उठाते है।
सदन में डिप्टी स्पीकर को चुनने को लेकर कहा कि “जो भी फैसला अन्य दलों का होगा वह मान्य होगा लेकिन डिप्टी स्पीकर विपक्ष का ही होना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी पी डी ए के साथ-साथ भारत की जनता से भी घबरा रही है।