- फांसी पर लटका मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शकूलपुर मजरे फरसी में बीती 13 जून को एक युवक का फांसी लगाकर जान देने का मामला प्रकाश में आया था, परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया है।
कलेक्ट्रेट परिसर में जैसे ही करीब एक सैकड़ा ग्रामीणों के आमरण अनशन में बैठने की सूचना जिला एवं पुलिस प्रशासन को लगी तो जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों की पूरी बातचीत सुनने के बाद धरना समाप्त करने का दबाव बनाने लगे, किंतु परिजन मुकदमा दर्ज कराने को लेकर अड़े रहे! परिजनों एवं ग्रामीणों के रोष को देखते हुए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से वार्ता करते हुए पूरे मामले से अवगत कराया। उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर मौजूद अधिकारियों ने परिजनों से हुसैनगंज थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने को कहा, जिस पर अंततः परिजन मान गए और अनशन स्थगित करते हुए ग्रामीणों के साथ हुसैनगंज थाने के लिए रवाना हो गए, जबकि मृतक के परिजनों का आरोप था कि मृतक को गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने एक युवती से प्रेम-प्रसंग के चलते मारकर पेड़ पर लटका दिया है। परिजनों का यह भी कहना रहा की विगत करीब दो वर्ष पूर्व भी आरोपियों ने उनके पुत्र को बुरी तरह मारा-पीटा था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में परिजनों की तहरीर के बावजूद संबंधित थाना पुलिस मुकदमा नहीं लिख रही थी जिसके बाद मृतक के परिजन पुलिस कप्तान से भी न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे थे। बार-बार पुलिस अधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगाने के बावजूद जब मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो परिजनों ने अंतत: मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर करीब एक सैकड़ो ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन के लिए को बैठ गए।
