झांसी में विद्युत आपूर्ति न मिलने को लेकर धरने पर बैठे पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप जैन आदित्य
झांसी में पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने अघोषित बिजली कटौती के विरोध में मुख्य अभियन्ता बिजली विभाग के चेम्बर में ही धरने पर बैठ गये। उन्होंने कहा कि झांसी और ललितपुर में भीषण गर्मी में बहुत तेजी से अघोषित बिजली कटौती के कारण आदमी का जीना दूभर हो गया है। जबकि ललितपुर के पास बिजली का उत्पादन हो रहा है।
वही उन्होंने बताया की झांसी के पास पारीछा में बिजली का उत्पादन हो रहा है इसके बावजूद दोनों शहर बिजली के लिए परेशान और बेहाल हुए जा रहे हैं। खाती बाबा, सीपरी बाजार, गल्ला मण्डी क्षेत्र के हालात बदतर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ तीस दिवस से पहले बिजली विभाग को इस बारे में चेताया भी गया था लेकिन बिजली विभाग ने कोई सुधार नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस तरह झांसी ललितपुर शहर के और भी हालात खराब हो जायेंगे। इसलिये विभाग को चाहिए बिजली आपूर्ति में सुधार करें अन्यथा की स्थिति में हमें जेल भरो आन्दोलन करने पर विवश होना पड़ेगा।