मनचले की जूते चप्पलों से पिटाई
हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक मनचले ने महिला थाने के सामने ही एक युवती से छेड़खानी कर दी। शोर शराबा सुनकर जमा हुई भीड़ ने मनचले की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक पांच सेकेंड में मनचले के सिर में सात जूते मारता दिख रहा है। वैसे तो महिला थाने की पुलिस रोजाना एंटीरोमियों अभियान रोज चलाती है। लेकिन इसकी पोल तब खुल गई जब महिला थाने के पास ही एक मनचले ने युवती से छेड़खानी कर दी। शोर सुनकर जमा हुई भीड़ ने मनचले की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। युवक मनचले के सिर में जूतों की बारिश करते हुए दिख रहा है। पुलिस मनचले को उठाकर ले गई। युवती परिजनों ने बताया कि पहले मनचले एक रिक्शा चालक को पीट रहे थे जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो मनचलों ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी जिस पर आसपास खड़े स्थानीय लोगों ने मनचले को पड़कर धुनाई करना शुरू कर दी।