देवरिया जिले के सलेमपुर विधान सभा सुरक्षित सीट से बीजेपी विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का आपत्तिजनक जाति सूचक टिप्पणी करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
देवरिया जिले के सलेमपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम का एक आपत्तिजनक जाति सूचक टिप्पणी करते हुए ऑडियो वायरल सोशल मीडिया पर हुआ है जिसको लेकर राजनीतिक और शासन में हड़कंप मच गया है इसको लेकर राज्य मंत्री राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मेरी आवाज को बदलकर एक ऑडियो मेरे विरोधियों की साजिश के द्वारा सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है वह पूरी तरह से निराधार है मेरे विरोधी मेरी छवि को धूमिल कर बदनाम करने में लगे हैं इसको लेकर आज मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक देवरिया को इस पूरे घटना की जांच कर कर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने अभी कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में विकास का कीर्तिमान बना है अब तक मैं प्रदेश के 40 से 50 जिलों में दौरा कर चुकी हूं दिन-रात पार्टी और सरकार के लिए मेहनत करती हूं आपको बताते चलें कि राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के नाम से एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान भी है वह भी आजकल काफी सोशल मीडिया पर चर्चाओं के बीच चल रहा है उसे पर सवाल पूछे जाने पर राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का कार्य प्रतिनिधि के रूप में मेरे बेटे अभिषेक गौतम करते हैं उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है मैं एक गरीब की बेटी हूं तो मैं अपनी जीविका चलाने के लिए एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान मंत्री बनने के पहले ली थी।