एसपी ने नेपाल पुलिस व वन विभाग के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर पर किया भ्रमण।
भारत-नेपाल बॉर्डर के थानों गौरीफंटा, चंदन चौकी, तिकुनिया व संपूर्णानगर का एसपी गणेश प्रसाद साहा ने किया भ्रमण।सीमा सुरक्षा को लेकर बनाए गए 16 कवच आउटपोस्ट।एसपी ने भ्रमण के दौरान एसएसबी 39 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट, पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया, क्षेत्रीय वन दरोगा, नेपाल पुलिस के अधिकारियों स्थानीय जनप्रतिनिधि से वार्ता कर जानी वस्तुस्थिति।
भारत-नेपाल को जोड़ने वाले मुख्य रास्तों के अलावा अन्य पगडंडी, कच्चे व पक्के रास्तों पर विशेष निगरानी के दिए निर्देश।बॉर्डर इलाकों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने पर हुई चर्चा।