₹52 करोड़ की टैक्स चोरी में कामधेनु सरिया के नवीन जैन को कानपुर की स्पेशल CJM कोर्ट ने भेजा जेल।
फतेहपुर के मलवां में फैक्टरी है। निदेशक के खिलाफ फर्म पर 344 करोड़ का माल बिना जीएसटी चुकाए बेचने का आरोप है।
डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस लखनऊ और कानपुर की संयुक्त टीमों ने तीन दिन पहले राधे-राधे इस्पात के निदेशक के किदवईनगर स्थित आवास, फजलगंज स्थित कार्यालय, फतेहपुर और बुंदेलखंड में स्थित प्लांट में छापे मारे थे। प्लांट में सरिया का उत्पादन होता है। इसके साथ ही लालबंगला स्थित डीलर प्रेम जायसवाल और कार्तिकेय जायसवाल के प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की गई थी। कार्तिकेय से पूछताछ भी की गई थी। सूत्रों ने बताया कि लखनऊ में एक कारोबारी के यहां पर कार्रवाई के दौरान मिले इनपुट के बाद यहां पर छापा मारा गया था। जांच-पड़ताल में करोड़ों की गड़बड़ी के साक्ष्य मिलने के बाद नवीन जैन को गिरफ्तार किया गया था।
फतेहपुर के मलवां स्थित राधे-राधे इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नवीन जैन को स्पेशल सीजेएम कुमुदलता त्रिपाठी ने 52 करोड़ की चोरी की टैक्स चोरी के मामले में 9जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
तीन दिन पहले डीजीजीआई लखनऊ और कानपुर की टीम ने मारा था छापा
लखनऊ और कानपुर की संयुक्त टीमों ने तीन दिन पहले राधे-राधे इस्पात के निदेशक के किदवईनगर स्थित आवास, फजलगंज स्थित कार्यालय, फतेहपुर और बुंदेलखंड में स्थित प्लांट में छापे मारे थे। प्लांट में सरिया का उत्पादन होता है। इसके साथ ही लालबंगला स्थित डीलर प्रेम जायसवाल और कार्तिकेय जायसवाल के प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की गई थी। कार्तिकेय से पूछताछ भी की गई थी। सूत्रों ने बताया कि लखनऊ में एक कारोबारी के यहां पर कार्रवाई के दौरान मिले इनपुट के बाद यहां पर छापा मारा गया था। जांच-पड़ताल में करोड़ों की गड़बड़ी के साक्ष्य मिलने के बाद नवीन जैन को गिरफ्तार किया गया था।
