अब्दुल कादिर की जान बचाने के लिए मेहरीन ने भी दी अपनी जान
पानी में डूब रहे बालक को बचाने में 14 साल की किशोरी भी डूबी
दो बच्चों की मौत से गांव में पसरा मातम
ईंट भट्ठे के पास पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से हुई दोनों की मौत
सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी
पुलिस ने मृतकों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम को भेजा
हजरतनगर गढ़ी थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर मालिनी का मामला।संभल थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र गांव मोहम्मदपुर मालनी मे ईट भट्टे के पानी भरे गड्ढे में नहाते समय दो बच्चों की मौत ।
किसान छुन्नु और मोहम्मद जीशान यह अपने खेतों पर धान लगाने का काम कर रहे थे छुन्नु का 12 वर्षीय बेटा अब्दुल कादिर अपने पिता की रोटी देने के लिए खेत पर गया था और उसके साथ में मेहरीन पिता मोहम्मद जीशान यह बच्ची भी इसके साथ अपने पिता को जंगल में काम कर रहे थे दोन बच्चे रोटी देने के लिए गए थे रोटी देकर यह दोनों बच्चे वापस घर आ रहे थे इन्होंने देखा कि यहां पर ईट्ट भट्टे के गड्ढे में पानी भर रहा है हम नहा ले ते है अब्दुल कादिर नहाने के लिए उस गड्ढे में कूद पड़ा लेकिन अब्दुल कादिर को यह पता नहीं था की यह गड्ढा बहुत गहरा है इसमें नहाने से मेरी मौत हो जाएगी जब अब्दुल कादिर नहाने लगा तो वह बच्चा डूबने लगा तभी बाहर खड़ी 14 वर्षीय मेहरीन ने देखा कि अब्दुल कादिर पानी मे डुब रहा है मैं इसे बचा लूं तब बेहरीन भी उसी गड्ढे में उतरी तो वह गड्ढा इतना गहरा था कि मेहरीन भी डूबने लगी तभी पास मे खडे बच्चे ने शोर मचाया कि जल्दी से आओ और उन्हें बचा लो यह डूब रहे हैं ।
तभी मेहरीन के ताउ वहां पर मौके पर पहुंचे और उन बच्चों को बचाने का प्रयास किया लेकिन उनके भी हाथ पैर फूल गए उनसे भी वह दोनों बच्चे नहीं निकाल पाए तभी उन्होंने भी शोर मचाया तो खेत में काम कर रहे किसान कई सारे वहां पर पहुंचे और उन दोनों बच्चों को गड्ढे में से निकलकर अनफन में संभल अस्पताल लेकर गए जब तक अस्पताल पहुंचे तो दोनो बच्चों को डॉक्टरों ने कह दिया कि उनकी मृत्यु हो गई है अब दोनों परिवारों में कोरमा मचा हुआ है।