घोसी में राजभर निकले दगे कारतूस।
ओमप्रकाश राजभर नहीं बचा पाए अपने बेटे और पार्टी की इकलौती सीट।
घोसी लोकसभा से सपा प्रत्याशी राजीव राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद राजभर को 161991 के भारी अंतर से चुनाव हराया।
घोसी में राजभर के अपने समाज ने ओमप्रकाश राजभर को नकारा।
घोसी में 47457 मत पाकर लीलावती राजभर ने बिरादरी में दिखाई पकड़।
पूर्व में सुभासपा प्रत्याशी के रूप में महेंद्र राजभर मात्र 39000 मतों पर सिमट चुके हैं।