6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 लाख 24 हजार 16 रुपए में से 84 हजार 600 रुपए रेडमी मोबाइल को बरामद
बलरामपुर पुलिस ने देहात कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 लाख 24 हजार 16 रुपए में से 84 हजार 600 रुपए रेडमी मोबाइल को बरामद कर लिया है। वही इस घटना को करवाने में कोरियर कर्मी ने साथ दिया था। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बलरामपुर देहात कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर 14 जून को अमरहवा निवासी मुरलीधर से लूट हुई थी। जिसको लेकर मुरलीधर ने देहात कोतवाली पर प्राथना पत्र देकर कहा था कि वह तुलसीपुर की ओर से रुपया लेकर बलरामपुर आ रहा था। जो कि कोरियर कंपनी में काम करता है और वह उसी का कलेकसम लेकर बलरामपुर आ रहा था, रास्ते में उससे सुदामा ईट भट्ठा बेल्हा तुलसीपुर रोड के पास चार पहिया काली गाड़ी से बैठे 4 लोगों ने 2 लाख 24 हजार 16 रुपए और एक मोबाइल छीन लिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।वहीं मामले पर जानकारी देते हुए एसपी बलरामपुर केशव कुमार ने बताया कि वादी के प्राथना पत्र के आधार पर पुलिस द्वारा जांच शुरू किया और काफी छानबीन की गई, जिसमें पुलिस मिशन त्रिनेत्र के तहत लगवाए गए कैमरों के माध्यम से काफी मदद मिली और हर चौराहे पर ट्रैक करते हुए एक गाड़ी को बरामद किया, जिसमें चार लोग मौजूद थे और घटना को अंजाम दिया था। वही एसपी ने बताया कि यह घटना पहले से सोची समझी थी, जिसमें कोरियर का एक कर्मी शामिल था जो पल पल की अपडेट लुटेरों को दे रहा था। यह लोग टोल से पहले गाड़ी में बैठकर इंतजार कर रहे थे।लूट हुई राशि में पूरा नहीं हुआ बरामद,बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की घटना में 2 लाख 24 हजार 16 रुपए और एक रेडमी मोबाइल की लूट हुई थी। जिसमे एक रेडमी मोबाइल के साथ मात्र 84 हजार 600 रुपए बरामद हुआ है। पूरी राशि पुलिस द्वारा अभी नहीं बरामद कर पाया गया है। एसपी केशव कुमार ने बताया पुलिस की छानबीन में 84 हजार 600 रुपए बरामद कर लिए गए है। हम लोग इनको अदालत में पेश करेंगे और पुलिस रिमांड का एप्लीकेशन देकर रिमांड मांग करेंगे और जल्द ही शेष राशि बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस छानबीन में लगी हुई है।