सरदार सेना ने किया सोशल मीडिया पर गाली देने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल ने ज्ञापन देने के बाद बताया कि पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि अति शीघ्र गिरफ्तारी कराया जायेगा। बताया कि सरदार सेना द्वारा जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन देने वालांें में महिपल पटेल, सर्वेश चौधरी, विवेक चौधरी, अभिषेक चौधरी, रमेश चन्द्र भारती, अशोक चौधरी, हेमन्त चौधरी, आलोक चौधरी, विशाल चौधरी, संदीप निषाद, आलोक कुमार वर्मा, रवि चौधरी, शिवेन्द्र चौधरी, शिवपूजन चौधरी, राजेश कुमार चौधरी, अक्षय यादव, अनिल चौधरी, करन चौधरी, दूधनाथ पटेल, सुनील कुमार, प्रमोद चौधरी, दिव्यांश यादव, के साथ ही सरदार सेना के अनेक पदाधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के लोग शामिल रहे।