अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के मामू भांजे में हुए औरंगजेब हत्याकांड में व्यापारियों की गिरफ्तारी के विरोध में रेलवे रोड और मामू भांजा बाजार बंद कराकर शहर विधायक मुक्त राजा व पूर्व मेयर शकुंतला भारती के नेतृत्व में व्यापारी बैठे धरने पर, व्यापारी के घर में लूटपाट के उद्देश्य से घुसने पर मारपीट में घायल हुए औरंगजेब की उपचार को ले जाते समय हुई थी मौत, पुलिस ने कुछ व्यापारियों को कर लिया है गिरफ्तार और कुछ के घर दे रही है दबिश, व्यापारियों के घर दबिश देना और निर्दोष व्यापारियों की गिरफ्तारी करना है न्याय विरुद्ध, व्यापारियों गिरफ्तारी के विरोध में लड़ी जाएगी हर संभव लड़ाई।
कोतवाली क्षेत्र की घास की मंडी का युवक औरंगजेब अपने साथियों के साथ थाना गांधी पार्क क्षेत्र के मामू भांजे में हथियारों लेस अपने साथियों के साथ लूटपाट के उद्देश्य से एक व्यापारी के घर में घुस रहा था। इसी दौरान गृह स्वामी वअन्य लोगों ने चोरी के उद्देश्य से घर मे घुस रहे ओरंगजेब को पकड़ लिया।उसके अन्य साथी मोके से भाग गए ।मोके पर मौजूद लोगों ने औरंगजेब की पिटाई कर दी और सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस घायल औरंगजेब को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना में व्यापारियों का कोई दोष नहीं है। पुलिस ने दर्जन भर निर्दोष व्यापारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर चार व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया है। निर्दोष व्यापारियों की गिरफ्तारी के विरोध में ही रेलवे रोड बाजार बंद कर प्रदर्शन किया जा रहा है। व्यापारियों को न्याय दिलाने की हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी।