Type Here to Get Search Results !

पक्षियों के मौत का क्या है राज

 बढ़ता टेंपरेचर पक्षियों की ले रहा जान...



 हमीरपुर जिले में पिछले एक सप्ताह से आसमान से बरसती आग जनजीवन के लिए आफत बनी हुई है। जनमानस के साथ-साथ पक्षी भी भीषण गर्मी से अपनी जान गवा रहे हैं।पेड़ों की छांव में बैठे पक्षी दोपहर के समय चलने वाली गर्म हवाओं का शिकार होकर मार रहे है।जिले में टेंपरेचर 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। गर्मी के कारण अभी टेंपरेचर और बढ़ाने के अंदाज लगाए जा रहे हैं।

 हमीरपुर जिले में पिछले कई सालों बाद टेंपरेचर 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।बढ़ती गर्मी के बीच अब पशु पक्षी भी गर्मी से परेशान हो रहे हैं।पेड़ों को आसरा बनकर बैठे पक्षी दोपहर के समय बढ़ाने वाले टेंपरेचर से पेड़ों के नीचे गिरकर मर जाते हैं... ऐसे में सबसे ज्यादा चमगादड़ मर रहे हैं... बताया जाता है दोपहर के समय चमगादड़ों को दिखाई नहीं देता दोपहर के समय जब टेंपरेचर अपने हाईएस्ट लेवल पर होता है तो दिखाई ना देने के कारण एक जगह पेड़ पर बैठे-बैठे हवाओं के गर्म थपेड़ों से उनकी मौत हो जाती है... ऐसे में पेड़ के नीचे मृत पड़े पक्षियों को स्थानीय लोग जमीन में खोद कर गढ़ देते हैं... जिससे कोई दूसरी बीमारियां न फहले... चमगादड़ों की बड़ी संख्या में हो रही मौत के बाद वन विभाग की टीम अमृत चमगादड़ों को ले जाती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad