Type Here to Get Search Results !

टोल सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क पर उतरे भाजपा नेता

 टोल से बचने के लिये विशेषरगंज मार्ग से जाने वाले भारी वाहनांें का प्रवेश रोकने की मांग

भाजपा नेता सुदामा ने ग्रामीणोें के साथ सौंपा ज्ञापन

भगवान परशुराम के पोस्टर से छेड़छाड़ मामले में कार्रवाई न हुई तो देंगे धरना




 मंगलवार को  सैकड़ों ग्रामीणों संग प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए भाजपा नेता समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने  जिलाधिकारी को सम्बोधित  सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त  उपजिलाधिकारी बस्ती को सौंपा। मांग किया कि  एनएच27 से राम-जानकी मार्ग विशेषरगंज  को जोड़ने वाले महूघाट विशेषरगंज मार्ग से (टोल चोरी करने वाले) भारी वाहनों का आवागमन रोकने हेतु स्थाई बैरियर लगाया जाय।
ज्ञापन देने के बाद भाजपा नेता सुदामा पाण्डेय ने बताया कि  वे सभी महूघाट विशेषरगंज मार्ग के किनारे स्थित क्रमशः बेलाडे, सहरायें, पहितिया,पौली, पूरेअजवी, भिरवा, नारायनपुर, बसडीला, अटवा ,डुहरिया,नदायें, निदूरी गांव के निवासी हैं । उनके गांव से होकर जाने वाली इस सड़क से हजारों भारी वाहन टोल बचाने के चक्कर में दिन रात आते जाते रहते हैं जिससे जहां सड़क टूट रही है वहीं इस मार्ग से आने जाने वाले हजारों छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को भी   असुविधा का सामना करना पड़ता है और  आयें दिन इनके चपेट में आकर लोग चोटिल भी हो जाते हैं पूर्व में उन लोगों की मांग पर टोल प्लाजा चौकडी द्वारा हाइवे किनारे बैरियर लगाकर ऐसे वाहनों को कुछ दिन रोका गया किन्तु बाद में बैरियर हटा लिया गया जिससे गाड़ियों का आवागमन पुनः शुरू हो गया है।
बताया कि अवैध भारी वाहनों को जनहित में तत्काल रोका जाना नितांत आवश्यक है क्योंकि जब 25-50टन भार क्षमता वाली सड़क पर 100-200 टन भार वाहन चलेंगे तो सडक बदहाल हो जायेगी ।
श्री पाण्डेय ने कहा कि अधिकारी किसी भी दिन रात आठ बजे के बाद खुद निरीक्षण कर लें ये लोग न केवल अनियंत्रित गति में वाहन चलाते हैं अपितु बाइक निकलने तक के लिए भी जगह तक नहीं देते।  उन्होंने मांग किया कि  उक्त मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रोकने हेतु तत्काल स्थाई बैरियर लगाने अथवा टोल चौकड़ी को अस्थाई बैरियर लगाते हुए भारी वाहनों को रोकवाने हेतु निर्देशित किया जाय।  इसी कड़ी में सुदामा पाण्डेय ने कहा कि  परशुराम जयंती के दिन भगवान परशुराम के पोस्टर से छेड़छाड़ कर शिक्षक ग्रुप में उसे वायरल कर हम लोगों की भावना को आहत करने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया जो कि काफी दिनों से वहां तैनात हैं उन्हें तत्काल हटाते हुए विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय अन्यथा की दशा में हम ग्रामीणों संग आर पार के संघर्ष को बाध्य होंगे।  आवश्यकता पड़ेगी तो हम न्यायालय का भी दरवाजा खटखटायेंगे।
ज्ञापन देने वालों में  बैजनाथ शुक्ल, आशीष मिश्र, श्यामू, सत्यम शुक्ल, राहुल त्रिपाठी,राम तेज मिश्र,शिवा, हौसिला यादव, राजेन्द्र यादव, महेश शुक्ल, मनोज गौतम, रोशन अली, अनिल शुक्ल, नरसिंह गोस्वामी, जटाशंकर ओझा,मृदुल कुमार, रोहित गुप्ता,लल्लन, रजनीश शुक्ल,केदारनाथ, रोहित त्रिपाठी,गौरव त्रिपाठी, क्रम चन्द,राम सुमेर, रामनाथ, दीपनारायण शुक्ल,राणा ओझा,रवी कुमार, राहुल, सूरज कुमार, रामसजीवन, मुन्नर, नगेन्द्र पाण्डेय, रघुनाथ, शिवराम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad