Type Here to Get Search Results !

संगीत सोम ने संजीव बालियान पर लगाये गंभीर आरोप



 मेरठ में भाजपा नेता संगीत सोम ने पूर्व मंत्री संजीव बालियान पर लगाए बड़े आरोप

मंत्री रहते हुए अकूत कमाई, भ्रष्टाचार के आरोप 

श्रीराम पोटाश का सैंपल फेल होने पर भी बिक्री

अपने प्रभाव से अपनी कंपनी का इफको से कॉन्टैक्ट किया

इस कॉन्टैक्ट से करोड़ों रुपए की कमाई की गई 

श्रीराम पोटाश संजीव बालियान के सहयोगी की फैक्ट्री

कई शुगर फैक्ट्री के कच्चे माल से नकली खाद बनाने की फैक्ट्री लगाई

बालियान की सपा नेता गौरवस्वरूप के साथ व्यापारिक साझेदारी 

गौरव की पत्नी मीनाक्षी को नगर पालिका का टिकट दिलाया गया

बंटी स्वरूप के साथ करोड़ों की लागत का स्टील प्लांट लगाया 

जानसठ के शुक्रताल में 800 बीघा जमीन नजदीकियों के नाम खरीदी 

डेयरी विभाग का मंत्री रहते बहेड़ी में चिलर प्लांट लगाया 

चिलर प्लांट लगाने के लिए मंत्री पद के प्रभाव का इस्तेमाल किया

बालियान के माता-पिता एक साल में दो बार ऑस्ट्रेलिया गए 

ऑस्ट्रेलिया में बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदी गई है

बालियान के मित्र संजीव खरड़ू को ऑस्ट्रेलिया का स्थाई पास दिलाया

ऑस्ट्रेलिया के जमीन सौदे में संजीव खरड़ू गवाह भी है, मुख्य भूमिका

बहुचर्चित महिमा हत्याकांड में डॉ बालियान की भूमिका के आरोप 

मेरठ कृषि विवि के डीन हमला कांड में बालियान की भूमिका

AK-47 वाला कुख्यात मिंटू बालियान संजीव बालियान का नजदीकी

डीन हमला कांड का आरोपी अनिल बंजी भी बालियान का करीबी

अनिल बंजी को बचाने के लिए SSP मेरठ से सिफारिश की

इनेलो नेता नफे सिंह राठी के हमलावरों को बालियान का संरक्षण

पीड़ित के परिजनों पर बुढाना में झूठे मुकदमे लगवाये 

कवाल कांड के मुख्य आरोपी कादिर राणा के साथ व्यापारिक साझेदारी 

कल पीसी ने संगीत के करीबी ने  बांटी थी सनसनीखेज चिट्ठी

संगीत सोम के हाथ में PC के दौरान चिट्ठी दी गई थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad