Type Here to Get Search Results !

गोली लगते ही माँ बाप को याद करने लगा बदमाश

आजमगढ़ में बैंक मित्र से लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में घायल  जहानागंज क्षेत्र अंतर्गत की थी लूट।



 बीते 2 जून को प्रशांत पांडे पुत्र स्व 0 दुर्गा प्रसाद पांडे मुकदमा दर्ज  कराया  था   भहवल थाना आजमगढ़ पर कि मैं यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा सिंहपुर में बैंक मित्र हूं जिसकी चक्रपानपुर बाजार में निधी पुस्तकालय भंडार के नाम से दुकान है दुकान बंद कर मैं घर जा रहा था सिसवा रोड कब्रिस्तान के पास तीन लड़कों ने  बाइक रुकवा कर असलह  सटाकर मोबाइल, गाड़ी, चाबी,बैग, ₹3लाख,नगद दो डिवाइस, एक एटीएमकार्ड, रजिस्टर्ड, ड्रेस , और बैंक के कुछ कागजात छीन कर लेकर भाग गए ।

मुकदमा के बाद पुलिस जांच प्रताल में लग जाती है जांच पड़ताल के दौरान निरीक्षक जहानागंज कृष्ण कुमार गुप्ता खबर मिलता है  की आज 13 जुन 2024   पूर्व घटना में सम्मिलित बदमाश मोटरसाइकिल से चक्रपानपुर की तरफ आ रहे हैं तथा आज भी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे  पुलिस ने घेराबंदी कर  चेकिंग  शुरु कर दिया तभी कुछ मोटरसाइकिल सवार  पुलिस वालों को देखकर बाइक मुड़ाकर भागने का प्रयास लिकिन  बाइक फिसलने के कारण तीनों बाइक सवार गिर गए फायरिंग करते हुए दोनों खेत की तरफ भागने लगे , जवाबी कार्रवाई में बचाव हेतु फायरिंग पुलिस द्वारा किया गया जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है ।

22 वर्ष विशाल यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी सिसवा बचपन थाना में नगर 

 2  की 21 वर्ष  आकाश शर्मा उर्फ आर्यन पुत्र प्रहलाद शर्मा निवासी चौबेपुर मतियाना थाना महाराजगंज के रूप में हुई है 3 साजन तिवारी पुत्र बेलचंद तिवारी निवासी चकिया भटौली थाना जहानागंज आजमगढ़  । जिसे मौके पर दो देसी तमंचा दो खोखा कारतूस दो जिंदा कारतूस 315 बर एक बाइक वह लूट का मोबाइल फोन बरामद हुआ है लूट के साथ ही एक के पास 37000 तो वही आकाश के पास 38000 भी बरामद किए गए हैं जिनके ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर रात 1: 30 के करीब  बेलाइसा के एक अस्पताल में इलाज के लिए लेजया गया उसके बाद जेल भेज दिया जाएगा ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad