लोकसभा चुनाव में मिले जनसमर्थन के उपलक्ष्य में कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा 11 से
धन्यवाद यात्रा निकालकर मतदाताओं का आभार जतायेगी कांग्रेस पार्टीलोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिले अपार जनसमर्थन के बाद कांग्रेस पार्टी ने विधानसभावार ध्सन्यवाद यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इसकी शुरूआत 11 जून को और समापन 15 जून को होगा। पार्टी कार्यालय पर आहूत बैठक में जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने बताया कि 12 जून को रूधौली, 13 को कप्तानगंज, 14 को महादेवा और हरैया तथा 15 जून को सदर विधानसभा क्षेत्रों में धन्यवाद यात्रा निकाली जायेगी। इसमें सभी कांग्रेसजन हिस्सा लेंगे कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कांग्रेस पार्टी के 5 गारण्टियों का असर था कि 2014 के बाद पहली बार पार्टी को इतनी बढ़त मिली। ऐसे में सम्मानित जनता के प्रति आभार ज्ञापन जरूरी है। उन्होने कहा 18 वीं लोकसभा का गठन बैशाखी पर हुआ है। एनडीए के घटक दलों को जनकसरोकारों और देश से कोई मतलब नही है। सौदे पर आधारित समझौता कितने दिनों तक चलता है यह देखना होगा। बैठक में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ चौधरी, सुनील पाण्डेय, शौकत अली नन्हू, गिरजेश पाल, अतीउल्लाह सिद्धीकी, आरबी भारती, लक्ष्मी यादव, डीएन शास्त्री, अलीम अख्तर, मनोज कुमार त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव, सलाहुद्दीन बित्तन, इजहार अली आदि मौजूद रहे।