अलीगढ़ से ऋषिकेश गए सात सदस्य व्यापारियों का दल की पोंडियाल में राफ्टिंग के दौरान गंगा में बोट पलटी, सातों व्यापारी पानी के बहाब में बह गए, पीछे से आ रहे अन्य राफ्टिंग दलों ने रेस्क्यू करके सातों व्यापारियों को आधे घंटे में बचाया, राफ्टिंग के दौरान व्यापारियों के साथ नहीं थी कोई सुरक्षा, पानी से बाहर निकाले जाने पर व्यापारियों ने बचाने वाले दल और ईश्वर का किया शुक्रिया अदा।
वीओ। ताला नगरी स्थित ब्लूराय केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के मालिक शशांक गॉर ने बताया कि 24 जून को वह अपने 7 व्यापारी साथियों के साथ ऋषिकेश से आगे पोंडियाल में वॉटर राफ्टिंग के लिए गए थे। वॉटर राफ्टिंग के दौरान कुछ दूरी पानी में चलने के बाद तेज बहाव के चलते उनके बोट पलट गई और वह सभी गंगा के पानी में डूबने के साथ बह गए। उनके दल के साथ चल रहा इंस्ट्रक्टर भी पानी में गिर गया और वह कोई मदद नहीं कर सका। पीछे से आ रहे महिला राफ्टिंग दल ने आधे घंटे में रेस्क्यू कर सातों व्यापारियों को पानी से बाहर निकाला और उनकी जान बचाई।