कासगंज एसपी ने 51 खोए हुए मोबाइल फोन देकर चेहरों पर लौटाई मुस्कान
कासगंज जनपद की पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से लोगो के खोए हुए 51 मोबाइल फोनो को बरामद करने का काम किया है। जो मोबाइल फोन बरामद किए गए है उनकी कीमत 10 लाख रुपयों से अधिक की बताई गई है। वहीं मोबाइल बरामद होने के बाद। एसपी कार्यालय पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने खोए हुए मोबाइल फोनो को उनके मालिकों को बापस लौटाया। खोए हुए फोन बापस मिलने के बाद लोगो के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिली।
आपको बता दें कि कासगंज जनपद में एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर एएसपी राजेश भारती के नेतृत्व में जनपद के सर्विलांस सेल प्रभारी प्रवेश राणा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से पीड़ितों के गुमशुदा हुए 51 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद किए गए मोबाइल फोनो की कीमत लगभग 10 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है। वहीं लोगो के गुशशुदा हुए मोबाइल फोनो को उन्हे बापस लौटाने के लिए सभी को आज एसपी कार्यालय पर बुलाया गया। जहां एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मोबाइल फोन के मालिकों को उनके खोए हुए फोन सुपुर्द किये। और खोए हुए मोबाइल फोन मिलने कर बाद लोगो के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली। और सभी लोगों ने मोबाइल पाकर कासगंज एसपी और पुलिस का आभार व्यक्त किया।
