हादसा चार दोस्तों की मौत, बोलेरो से टक्कर के बाद पीछे से आई कार ने रौंदा
यूपी के अमरोहा में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां हसनपुर इलाके के मनौटा पुल के पास दो कारों में हुई आमने-सामने टक्कर में चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हैं। जानकारी के मुताबिक चार दोस्त कार में सवार होकर हसनपुर से गजरौला की ओर लौट रहे थे। तभी उनकी गाड़ी की टक्कर सामने से आ रही बोलेरो से हो गई. इस बीच पीछे से आ रही एक अन्य कार ने उन्हें रौंद दिया. एक साथ चार मौतों से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे में मारे गए युवकों की पहचान गजरौला के नवादा रोड निवासी लक्की (17), सलमान (17), शाहरुख (18) और शाहनवाज (19) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक सभी मृतक लक्की, सलमान, शाहरुख, शाहनवाज, जैद और बिलाल दोस्त थे। रविवार शाम सभी दोस्त कार में सवार होकर हसनपुर के होटल में दावत खाने गए थे। वापस लौटते वक्त यह हादसा हुआ।