महाराष्ट्र पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमांड पर प्रतापगढ़ से महाराष्ट्र ट्रैन द्वारा ले जाये जा रहे तीन शातिर आरोपी पुलिस की गिरफ्त से हुए फरार।
ट्रैन नंबर 20942 गाज़ीपुर बांद्रा ट्रेन से नालासोपारा महाराष्ट्र ट्रांजिट रिमांड पर ले जाये जा रहे थे तीनो शातिर अपराधी।
पुलिस गिरफ्त से फरार हुए तीनों शातिर अपराधियों के विरुद्ध भिन्न-भिन्न जनपदों में संगीन धाराओं में अपराध पंजीकृत है।
ट्रेन से जा रहे तीनों शातिर अपराधी जनपद इटावा के इकदिल स्टेशन के पास मौका पाकर सुबह 05:45 बजे ट्रेन से कूद कर भाग गये।
महाराष्ट्र पुलिस के दो उप निरीक्षक व दो सिपाही तीनों शातिर अपराधियों को प्रतापगढ़ से महाराष्ट्र ले जा रहे थे।
घटना की सूचना इटावा जीआरपी को मिलते ही जीआरपी द्वारा कंट्रोल रूम में सूचना दी गई और इटावा जनपद के आसपास भरथना, सराय भूपत और इकदिल के आसपास उनकी खोजबीन की गई।
इटावा के जीआरपी थाना अध्यक्ष द्वारा अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ इटावा रेलवे स्टेशन पर आ रही इंटरसिटी कानपुर पैसेंजर व उधमपुर एक्सप्रेस को रोककर उनकी सघन तलाशी ली गई।