शिविर में 15 ने किया रक्तदान
शिविर के आरम्भ में संयोजक अभय कुमार पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। रक्तदान से लोगों की जिंदगी बच जाती है। इसका अनुभव हमें तब होता है जब कोई अपना जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। कहा कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हम में से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक हैं जो केवल अपनी ही नहीं, बल्कि दूसरों के भलाई के लिए भी सोचते हैं। ऐसे में हमें जीवन रक्षा के लिये रक्तदान के पुनीत कार्य में सहयोग देना चाहिये।
रक्तदान करने वालों में ज्ञान प्रकाश यादव, रमेश यादव, आदित्य यादव, अमित, आशुतोष तिवारी के साथ ही 15 लोग शामिल रहे। रक्तदान शिविर के संयोजन में अमित कुमार निराला, आशुतोष त्रिपाठी,सिन्धू सिंह, विजय कुमार सिंह, मुकेश गौतम, आलोक कुमार आदि ने योगदान दिया।
.jpg)