आजमगढ़ पुलिस द्वारा खोए हुए 140 मोबाइल फोन बरामद लगभग कीमत 20 लख रुपए वर्ष 2024 में अब तक 400 से अधिक एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद स्वामित्व तक पहुंचाया गया ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के दिशा निर्देश में गुमशुदा मोबाइल बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारको द्वारा सी० ई० आई ०आर० पोर्टल पर ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है या फिर ऑफलाइन भी आप मुकदमा दर्ज कर सकते हैं । मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस विभाग मोबाइल के सिम टेलीकॉम कंपनियों द्वारा लॉक कर कर मोबाइल पर नजर रखती है जब भी मोबाइल में दूसरी सिम लगता है तो मोबाइल ऑन होते ही ट्रैक किया जाता है और ट्रैक कर करके इनको पकड़ लिया जाता है ।
अब तक 2024 में लगभग 400 से अधिक मोबाइल स्वामित्व तक पहुंचा जा चुका है महीने के पहले सप्ताह में महीने भर में जितने भी मोबाइल पकड़ी जाती हैं उनके स्वामी को दे दिया जाता है। इस महीने में लगभग 260 मुकदमे इस महीने में पंजीकृत किए गए थे जिनमें से 140 मोबाइल बरामद किया गया और उन मोबाइलों को उनके स्वामी को आज सुपुर्द किया गया।