बहराइच खोए हुए मोबाइल पाकर खिले सैकड़ो लोगो के चेहरे
बहराइच पुलिस ने खोए व चोरी हुए 112 मोबाइल लोगो को वापस दिलाये
बहराइच में सैकड़ो लोगो के चेहरों पर उस वक्त मुस्कान आ गयी जब उन्हें अपने खोए हुए मोबाइल वापस मिल गए. मंगलवार को बहराइच पुलिस ने खोए व चोरी हुए 112 मोबाइल उनके मालिको को वापस दिए. इस दौरान जिन लोगो के मोबाइल मिले हैं वो बहराइच पुलिस को धन्यवाद देते नही थक रहे. बहराइच की एसपी वृन्दा शुक्ला ने बताया कि ये सारे मोबाइल बीते लगभग 8 माह में बरामद किए गए हैं. और अब ये उनके मालिको को सौंपे जा रहे है इस पूरी कार्यवाही में एसओजी और सर्विलांस टीम की विशेष भूमिका रही है।