Type Here to Get Search Results !

एक पहुँचा 11 शव मचा हड़कंप,जानिये वजह



 अलीगढ़ जम्मू कश्मीर के अखनूर में सड़क दुर्घटना में मारे गए 11 मृतकों के शव पहुंचे गांव नाया में,गांव में शव पहुंचते ही गमगीन माहौल के साथ पूरे गांव में मातम फैला,एक साथ 11 शव गांव में पहुंचने पर हजारों आंखें हुई नम, गमगीन लोग नहीं रोक सके अपने आंखों के आंसू,मृतकों के परिजनों व गांव के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल,गांव में जिधर देखो उधर गम का माहौल बना हुआ है,शवों के अंतिम संस्कार को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी गांव में मौजूद रहे, उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री, सिक्षा मंत्री, राजस्व मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहे, घटना अलीगढ़ की इगलास विधानसभा के नाया गांव का पूरा मामला।

दरअसल अलीगढ़ की इगलास विधानसभा क्षेत्र के नाया गांव के रहने वाले 45 से अधिक लोग 28 तारीख को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए प्राइवेटबस से गए थे, माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के उपरांत लौटते समय शिवखोड़ी में दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी अचानक बस अखनूर जिले के पास खाई में गिर गई, जिसमें 22 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौतहो गई, घटना में 35 से अधिक लोग घायल हो गए जिनका उपचार जम्मू कश्मीर में चल रहा था, आज अलीगढ़ प्रशासन के द्वारा मृतकों के शवों को ट्रेन से मथुरा लया गया जहां से एंबुलेंस और शव वाहनों के जरिए नाया गांव लाया गया, जैसे ही गांव मैं मृतकों की शवों को लाया गया जहां हजारों की तादात में लोग गमगीन माहौल में अंतिमविदाई देनेके लिए पहुंच गए, जहां अधिकतर लोगों की आंखों में देखने को मिल रहे थे, इस दौरान उत्तरप्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री अनूप प्रधान, प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, इगलास के विधायक राजकुमार सहयोगी, छर्रा विधायक रविंद्र पाल सिंह, बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह, एमएलसी ऋषिपाल सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे, वही जिले के जिलाधिकारी विशाख जी, एसएसपी संजीव सुमन सहित आलाधिकारी मौजूद रहे, जिलाधिकारी वैशाख जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना बेहद हो दुखद है प्रशासन की मृतकों के परिजनों के साथ पूरी संवेदना है, साथ ही की जांच कराई जा रही है जांच में को भी निकल कर आयेगा उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने नाया गांव में मृतकों के अंतिम संस्कार में पहुंचकर मृतकों को अश्वपूर्ण श्रद्धांजलि दी साथ ही उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा की उत्तर प्रदेश सरकार और जम्मू कश्मीर सरकार के द्वारा मृतकों को अलग अलग मुआवजा दिया  है साथी केंद्र सरकार ने भी मृतकों के परिवार को अलग से मुआवजा दिया है इतना ही नहीं जिस गाड़ी से घटना हुई है उस गाड़ी की जांच जम्मू कश्मीर सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad