Type Here to Get Search Results !

चुनावी जंग में उतरीं नुसरत अंसारी,तेजी से बना रही है पकड़

 नुसरत घर-घर पहुंच महिलाओं और युवतियों को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कर रही है संवाद

43 डिग्री तापमान की परवाह किए बगैर वह पहुंच रही है वोटरों के घर



मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी जो गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं लेकिन इनके उम्मीदवारी पर भी सस्पेंस बना हुआ है। क्योंकि इनके एक मामले का 13 मई को सुनवाई होनी है। ऐसे में गाजीपुर का नामांकन 7 मई से आरंभ होकर 14 मई तक चलना है। वही अफ़ज़ाल अंसारी के टिकट बदलने का भी मामला चल रहा है। जिसको लेकर अफजाल अंसारी ने पहले ही *प्लान बी* के तहत अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिए हैं। जिसमें प्लान ए के तहत वह खुद प्रचार प्रसार कर रहे हैं। और लगातार योगी मोदी सहित भाजपा पर लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं । तो वहीं उनकी बेटी नुसरत *प्लान बी* के के तहत तपती दोपहर जब आसमान से आग बरस रहा है उस आग को नजर अंदाज कर कर वह वोटरों के घर-घर पहुंचकर घर की महिलाओं और युवतियों से संवाद स्थापित कर रही है। नुसरत अपने संवाद में अपने पिता अफजाल अंसारी से एकदम अलग हटकर युवाओं और महिलाओं को बेरोजगारी और महंगाई के मामले पर उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सदर विधानसभा इलाके के एक घर मे हाथ जोड़कर महिलाओं को समझाते हुए कह रही हैं हम अफजाल अंसारी की सिर्फ बेटी ही नहीं है हम आप सब की बेटी हैं। और गाजीपुर की एक एक जनता हमारा परिवार है। और जब परिवार पर मुसीबत आती है तो हम लोग हमेशा खड़े रहते हैं। क्योंकि इस वक्त पुर गाजीपुर के हमारे परिवार पर मुसीबत आई हुई है। तो हम सभी को इकट्ठे खड़ा होना होगा। मौजूदा समय में इतनी महंगाई और बेरोजगारी है हम लोग उसी से रोज जूझ रहे हैं। और जिंदगी जी रहे हैं ऐसे में हमें वक्त बदलना है हम लोग तो लगातार डट कर सामना करते रहे हैं। आप सभी से हमारी गुजारिश है की आप सभी हमारा हाथ और पैर बनीए ताकि हम मजबूत हो और आपकी आवाज उठा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad