आज सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 एवं कक्षा 10 के परिणाम घोषित हुआ दी सिटी मोंटेसरी स्कूल के कक्षा 12 के बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया कुछ ही समय के उपरांत कक्षा 10 का भी परिणाम घोषित हुआ जिम विद्यालय के कक्षा 10 के सभी छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । कक्षा 12 के 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में राजवर्धन हालदार 95.6% अभय चौधरी 95.4% अभय शंकर मिश्रा 94.2% रुद्रांश श्रीवास्तव 93.7% मयंक त्रिपाठी 88.8% किशन कुमार 88.5% श्रेया सिंह 55% अमन मिश्रा 85.2% हलीमा 78% आदि सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर 100% का रिजल्ट दिया साथ ही कक्षा 10 के छात्रों में उत्कर्ष सिंह 94.2% प्रवीण उपाध्याय 94% आदित्य सिंह 93.9% अभिजीत प्रताप यादव 93.2% आदर्श पांडे 92% आयुष सिंह 91.8% सूरज चौधरी 90.9% शशांक जायसवाल 89.5% आदि कक्षा 10 के सभी छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर लगभग 100% का रिजल्ट विद्यालय को दिया विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी एवं सभी अध्यापकों ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और मेधावी छात्रों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों में श्रीराम यादव संध्या त्रिपाठी सुषमा श्रीवास्तव अंजू सिंह विमल सिंह शशि कला सिंह स्मिता अस्थान मरियम फारूक की दानिश रजा कृतिका मिश्रा सोनाक्षी गुप्ता आदि सभी विद्यालय के अध्यापक गढ़ मौजूद रहे।