सपा या बीजेपी कौन जीतेगा.. 230000की लगी शर्त... दो दोस्तों ने लगाई शर्त....विजेंद्र ने बीजेपी के दुर्विजय सिंह शाक्य की जीत पर दांव लगाया है तो नीरेश यादव ने सपा आदित्य यादव की जीत पर शर्त लगाई।
-एक ओर राजनैतिक दलों ने जीत के लिए जहां पूरी ताकत लगा दी है वहीं प्रत्याशी एवं दलों के समर्थक हार जीत पर शर्त लगा रहे हैं संभल में दो दोस्तों ने प्रत्याशी की जीत पर दो लाख तीस हजार रुपए की शर्त लगाई है।
वीओ-यूपी क़े जनपद सम्भल क़े रजपुरा थाना के गांव पतेई नासिर का है जहां के विजेंद्र एवं नीरेश के बीच दो लाख तीस हजार की शर्त लगी है विजेंद्र ने बीजेपी के दुर्विजय सिंह शाक्य की जीत पर दांव लगाया है तो नीरेश यादव ने सपा आदित्य यादव की जीत पर शर्त लगाई है।
भाजपा के दु्र्विजय शाक्य के जीतने पर शर्त की रकम विजेंद्र को मिलेगी जबकि आदित्य यादव के जीतने पर नीरेश को दो लाख तीस हजार मिलेंगे।
हारजीत का अंतर पांच हजार या इससे कम वोट होने पर शर्त निरस्त मानी जाएगी।
दोनों दोस्तों ने तीसरे व्यक्ति के पास शर्त की रकम जमा दी है वहीं एक एफिडेविट पर चुनावी शर्त को लिखवाया गया है।