हजारों की संख्या में सांसद के हाथों को मजबूत करने पहुँचे राकेश चतुर्वेदी के समर्थक
जय श्री राम के नारों से गूँज उठा प्रांगण
इस अवसर पर राकेश चतुर्वेदी ने कहा की बस्ती के सांसद ने बस्ती को अग्रणी बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।बस्ती का चहूँ मुखी विकास किया है और सतत करते आएं हैँ।जो भी कार्य शेष रह गये हैं उन्हें पूर्ण करने के लिए हम सभी को एक बार पुनः हरीश द्विवेदी को सांसद बनाना आवश्यक है।देश में भाजपा की सत्ता गरीब की सत्ता है,मजलूमों की सत्ता है,असहायों की सत्ता है हम इसे पूंजीपतियों की सत्ता नहीं बनने देंगे इस लिए हम सभी को चाहिए की भाजपा को वोट कर के फिर से सरकार बनाएं और देश का विकास करें।इसी क्रम में मेरी ओर से आज भारी भीड़ प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है।
इस अवसर पर संजीव पाण्डेय,अनादी नाथ पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय,राम निरंजन,मोहम्मद अजीम,अखिलेश,मुरली तिवारी,दिनेश,राम अवतार,राम स्वरूप,राकेश त्रिपाठी,रविन्द्र गिरी,अजय श्रीवास्तव,नागेंद्र नाथ पाण्डेय,आदि मौजूद रहे