- थाना बिवाँर परिसर में किन्नरों ने काटा हँगामा, चोरी का खुलासा न होने पर किन्नरों ने किया हंगामा,पुलिस अब तक नहीं कर सकी उनकी चोरी का खुलासा , बीते 18 अप्रैल को हुई थी चोरी। एक महीना से ज्यादा समय बीत जाने पर आक्रोशित हैं किन्नर।किन्नरों ने बताया थाना प्रभारी राकेश सरोज ने 22 मई तक खुलासा कर देने का दिया था आश्वासन।खुलासा न होने पर थाना प्रभारी के सामने किया हँगामा ,चुपचाप बैठे देखते रहे थाना प्रभारी राकेश सरोज,थाना प्रभारी पर चोरों से सांठगांठ होने तक का लगा डाला आरोप।कहा जबरन डरा कर और गुमराह करके डेढ़ लाख की चोरी का लिखा था मुकदमा ,जबकि लगभग एक करोड़ की हुई थी चोरी,कहा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई।
थाने में किन्नरों ने किया हंगामा
May 22, 2024
0