मोहब्बत ले गई फौजी की जान, टुकड़ों में मिली लाश
कुछ दिनो पहले रेलवे ट्रैक पर मिला था फौजी का शव
दबंग परिवार की युवती से था फौजी का प्रेम प्रसंग
परिजनों का आरोप हत्या को आत्महत्या के बदलने का किया जा रहा प्रयास
पूरा मामला थाना जैत क्षेत्र के गांव जैत का है जहां 2 मई को मेरठ में तैनात फौजी लोकेश छुटी पर घर आया हुआ था और अगले दिन उसका शव रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में टुकड़ों में पड़ा मिला था, जहा परिजनों का आरोप है की उनके पुत्र का प्रेम प्रसंग पूर्व में दबंग परिवार की एक युवती से चल रहा था और किसी बहाने से बुलाकर लोकेश की हत्या कर दी और इस हत्या को आत्महत्या में तब्दील करने के कोई लोकेश के शव के टुकड़े कर रेलवे ट्रैक पर फेक दिए ।
आज परिजनों के साथ आरएलडी नेता कुंवर नरेंद्र सिंह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने केवल 2 लोगो की गिरफ्तारी की है जबकि 4 नामजद अभी भी फरार है और राजीनामा करने के लिए पीड़ित परिवार पर दवाब बना रहे है आरएलडी नेता और परिजनो ने जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह से मिल आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।
