उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के पश्चात आज बस्ती जनपद में प्रथम आगमन पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया,
प्रातः 9:00 बजे से ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता स्वागत करने के लिए बस्ती की सीमा घघोवा पर पहुंच गए थे ,
राज किशोर सिंह के पहुंचने पर सर्वप्रथम माननीय सांसद हरीश द्विवेदी ने माला पहनाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया, उसके बाद वहां पर मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राजकिशोर सिंह को फूल मालाओं से लाद दिया।
तत्पश्चात पटकापुर अरविंद पैलेस, अवधेश सिंह ढाबा विक्रमजोत, छावनी, हरैया, टोल प्लाजा, भदावल, महाराजगंज, कप्तानगंज, तिलकपुर, गोठवा आदि विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
उसके बाद बस्ती जिला मुख्यालय पर स्थित अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम में एक शानदार स्वागत समारोह संपन्न हुआ।
स्वागत समारोह में पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विवेकानंद मिश्रा जी और माननीय सांसद ने हरीश द्विवेदी ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह, पूर्व राज्य मंत्री बृज किशोर सिंह डिंपल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह सानू सहित हजारों नेताओं और समर्थकों का जोरदार स्वागत किया।
अपने स्वागत समारोह के संबोधन में माननीय राज किशोर सिंह ने समर्थकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हरीश द्विवेदी को सांसद बनाने के लिए की जी जान से लग जाएं और रात दिन एक कर दें मेरी पूरी टीम और मेरे कार्यकर्ता और समर्थक पूरी ताकत के साथ सांसद हरीश द्विवेदी को पुनः रिकार्ड मतों से जीत दिलाने का काम करेंगे और देश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और माननीय मोदी जी देश के एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार वर्मा ने किया इस अवसर पर कई वर्तमान और पूर्व प्रमुख गण कई वर्तमान और पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नगर कई नगर निकायों के अध्यक्ष ,सैकड़ो की संख्या में ग्राम प्रधान बीडीसी और जनपद के हजारों की संख्या में तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।
