एम एफ डी पब्लिक स्कूल बनकटवा के छात्रों ने CBSE के परीक्षा में बेहतर परिणाम हाशिल किया है।प्रधानाचार्य जनार्दन यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि स्कूल में लगातार बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि 27 बच्चों में से 4 बच्चों ने 90%से अधिक अंक हाशिल कर जिले में नाम बढ़ाया है।जिसमें राज ने 94.8%,प्रिंस ने 94.6%,आयुष्मान ने 92.6%,निखिल ने 90.8%अंक हाशिल किया है।इसके साथ ही अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक हाशिल किये हैं।स्कूल के छात्रों के अच्छे अंक हाशिल करने पर प्रबंधक आरएस चौहान ने सभी बच्चों को बधाई दिया है और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।प्रबंधक ने सभी अध्यापकों को भी बेहतर परिणाम के लिये बधाई दिया है।